गुवाहाटी

डॉग स्क्वाड टीम ने भी किया योगा, देखने वाले हो उठे रोमांचित

2 Photos
Published: June 21, 2019 07:22:01 pm
1/2

(इटानगर,सुवालाल जांगु): अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आज देशभर में लोगों ने कई योगा काय्रक्रम में भाग लिया। लेकिन प्रशिक्षित कुत्तों को अपने मालिकों के साथ योग करते देखना अपने आप में बहुत ही रोमांचित कर देने वाला हैं। कुछ ऐसा ही देखा गया अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर कस्बे में जहां आईटीबीपी के केंप में एक प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड ने योगआसन में भाग लिया।

 

2/2

राज्य में लोहित नदी के किनारे स्थित आईटीबीपी केंप के कुछ जवानों के साथ पशु प्रशिक्षण विद्यालय (एटीएस) की एक डॉग स्क्वाड टीम ने विभिन्न योगासन किए। यहां यह उल्लेखित किया जा सकता हैं कि कुत्तों के लिए भी योग होते हैं जिसे डोगा बोलते हैं। कुत्तों के लिए डोगा की शुरुआत सबसे पहले 2002 में न्यूयॉर्क में एक जापानी सूजी तेतेलमन ने की थी। डोगा में कुत्तों को योग आसन सिखाया जाता हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.