गुडगाँव

हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ा, आज आधी रात से लागू

दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से सिरसा, दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल रोड पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाई गई है। पांच फीसदी तक टोल महंगा हो जाएगा।

गुडगाँवAug 31, 2020 / 01:38 pm

Bhanu Pratap

toll plaza

गुरुग्राम। हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले वाहन चालकों को एक सितंबर से ज्यादा टोल चुकाना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गई है। दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से सिरसा, दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल रोड पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाई गई है। पांच फीसदी तक टोल महंगा हो जाएगा।
आज रात 12 बजे से नई दरें लागू

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मासिक टोल दरों में 13 से 39 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। 31 अगस्‍त की आधी रात के बाद से दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-सिरसा, दिल्ली-फरीदाबाद, पलवल हाईवे पर टोल टैक्स महंगा हो जाएगा। यहां पर नई दरें लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की आज 25वीं पुण्यतिथि, उनके पौत्र ने की खास अपील

पलवल-फरीदाबाद-दिल्ली-बदरपुर

आगरा- पलवल और फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ बदरपुर फ्लाईओवर से आने-जाने वाले लोगों को 31 अगस्‍त आधी रात से एक रुपया अधिक टोल देना पड़ेगा। अब कार, जीप वैन और लाइट मोटर व्हीकल को सिंगल ट्रिप के लिए 26, मल्टीपल ट्रिप के लिए 40 और मंथली पास के लिए 793 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह, लाइट व्यावसायिक वाहन, हल्के वाहन, माल वाहन, व मिनी बस को सिंगल ट्रिप के लिए 40, मल्टीपल ट्रिप के लिए 59 और मंथली पास के लिए 1190 रुपये चुकाने होंगे। ट्रक, बस, मल्टीएक्सल व्हीकल को सिंगल ट्रिप के लिए 79, मल्टीपल ट्रिप के लिए 119 व मासिक पास के लिए 2380 रुपये चुकाने होंगे।
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर करनाल में नई टोल दरों के मुताबिक हल्के वाणिज्य वाहनों को सिंगल यात्रा पर 220 रुपये और 24 घंटे में वापिस टोल क्रॉस करने पर 330 रुपये देने होंगे। वहीं ट्रक और बस जैसे वाहनों को सिंगल यात्रा पर 440 रुपये और अपडाउन के लिए 660 रुपये देने होंगे। वहीं बहुध्रुवीय वाहन (एमएवी) वाहनों को सिंगल क्रॉसिंग के लिए 705 रुपये और अपडाउन पर 1060 रुपये अदा करने होंगे।
यह भी पढ़ें

Corona से बिगड़े हालातः राज्य में अब तक 1404 मौतें, 551 लोगों की हालत गंभीर

दिल्ली-सिरसा हाईवे

दिल्ली-सिरसा हाईवे पर रोहद टोल प्लाजा पर छोटे वाहनों के लिए एक तरफ 65 रुपये, दोनों तरफ 95 रुपये और मासिक 1905 रुपये होगा। वहीं एलसीवी व मिनी बस के लिए एक तरफ का 110, दोनों तरफ 165 और मासिक 3280 रुपये होगा। ट्रक व बस के लिए एक तरफ 220, दोनों तरफ 330 व मासिक 6560 रुपये होगा। वहीं मल्टी एक्सल व्हीकल के लिए 335 रुपये, डबल 525 और मासिक 10715 रुपये होगा।

Home / Gurgaon / हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ा, आज आधी रात से लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.