जमकर खेलोगे तो बरसेगा कैश, बनोगे करोड़पति

Haryana Government: नेशनल गेम्स में पदक विजेता खिलाडिय़ों ( Medal Winners ) को दिए जाने वाले पुरस्कारों की राशि में भारी बढ़ोतरी की है।

<p>जमकर खेलोगे तो बरसेगा कैश, बनोगे करोड़पति,जमकर खेलोगे तो बरसेगा कैश, बनोगे करोड़पति,जमकर खेलोगे तो बरसेगा कैश, बनोगे करोड़पति,जमकर खेलोगे तो बरसेगा कैश, बनोगे करोड़पति</p>

चंडीगढ़. दादी नानी के जमाने की ‘खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब…’ वाली कहावत के दिन बीत चुके हैं। हरियाणा सरकार ‘खेलने कूदने वालों को करोड़पति ( Millionaire ) बना रही है। दरअसल हरियाणा सरकार नेशनल ( National Games ) और इंटरनेशल गेम्स ( International Games ) में परचम लहराने वाले प्लेयर्स ( Players ) पर करोड़ों रुपए की बरसात करने जा रही है। ओलम्पिक गेम्स ( Olympic ) में गोल्ड मेडल ( Gold Medal ) जीतने वाले प्लेयर्स को 5 करोड़ के बजाए 6 करोड़ रुपए दिया जाएगा। सिल्वर मेडल ( Silver Medal ) जीतने वाले खिलाड़ी को 3 के बजाए 4 करोड़ और ब्रॉंज मेडल लाने वाले प्लेयर्स को 2 के बजाए 2.50 करोड़ का कैश प्राइज ( Cash Prize ) देंगे। इतना ही नहीं इन गेम्स ( Games ) में जाने वाले प्लेयर्स को 10 के बजाए 15 लाख रुपए कैश प्राइज दिया जाएगा। एशियन पैरा गेम्स ( Asian Para Games ), कॉमनवेल्थ ( Commonwealth ), वल्र्ड कप चैम्पियनशिप ( World Cup Champianship ) सहित अन्य गेम्स में मेडल लाने वालों को भी हैवी कैश प्राइज दिया जाएगा।

मालामाल हो गए खिलाड़ी

 

खेल एवं युवा मामलात मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) ने बताया कि 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 के दौरान हरियाणा के करीब 3 हजार मेडल विनर्स ( Winners ) को सम्मानित किया है। इन नेशनल और इंटरनेशल प्लेयर्स के बैंक अकाउंट में लगभग 92.49 करोड़ रुपए डिपाजिट करवाया जा चुका है। इनमें राष्ट्रमंडल, एशियन तथा पैरा-एशियन खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी भी शामिल है। खास बात यह है कि पिछली सरकार के दौरान कैश प्राइज से वंचित खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया है।
11 हजार खिलाडिय़ों पर बरसे 425 करोड़ रुपए

करीब 5 वर्षों में हरियाणा के 11, 293 खिलाडिय़ों को 425 करोड़ रुपए से अधिक का कैश प्राइज दिया जा चुका है। इनमें 2014-15 के 1759 प्लेयर्स को 29 करोड़ रुपए, 2015-16 के 3416 प्लेयर्स को 89.90 करोड़, 2016-17 के 1862 प्लेयर्स को 48.88 करोड़ का कैश प्राइज दिया जा चुका है। इयर 2017-18 के 160 खिलाडिय़ों को 41.73 करोड़, 2018-19 के 1166 खिलाडिय़ों को 33.31 करोड़ और 2019-20 के 2930 खिलाडिय़ों को 92.49 करोड़ रुपए का कैश प्राइज दिया जा चुका है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.