हरियाणा: इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने वाले 2 लाख के इनामी को दबोचा

पानीपत रिफाइनरी मैनेजर के अपहरण का भी है आरोपअवैध हथियार के साथ रोहतक में पकड़ा एसटीएफ ने

<p>हरियाणा: इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने वाले 2 लाख के इनामी को दबोचा</p>

रोहतक. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रोहतक जिले से दो लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला पानीपत निवासी के रूप में हुई है। आरोपी ने करीब एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

इसके अतिरिक्त, आरोपी का नाम पानीपत रिफाइनरी मैनेजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था, जिसमें आरोपी अभी तक फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर दो लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।


प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को एसटीएफ हिसार की टीम ने थाना आईएमटी रोहतक इलाके से नाजायज हथियार सहित गिरफ्तार किया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.