गुरुग्राम: संक्रमण से 15 की मौत, 2144 नए मरीज आए

– 3532 संक्रमित स्वस्थ घोषितगुरुग्राम. जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2144 नए मरीज आए। वहीं, 3532 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। संक्रमण से दम तोडऩे वालों का आंकड़ा 653 पर पहुंच गया है, जिसमें से 448 पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे।

<p>गुरुग्राम: संक्रमण से 15 की मौत, 2144 नए मरीज आए</p>
कुल संक्रमितों आंकड़ा 1 लाख 68 हजार 960 पर पहुंच गया है। इसमें से 28949 मरीज जिले में सक्रिय हैं। वहीं, 1 लाख 39 हजार 358 संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 10 हजार 200 लोगों ने कोरोना जांच के लिए नमूने दिए, जिसमें से 4132 ने रैपिड एंटीजन जांच व 6068 मरीजों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने दिए। अभी 1372 की जांच रिपोर्ट लंबित है।
6213 ने लगवाया कोरोना का टीका
जिले में महज 6213 लोगों को शुक्रवार को टीका लगाया गया। दो दिन पहले तक यह संख्या 10 हजार से Óयादा थी। शनिवार को टीकाकरण होगा या नहीं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। जिले में 18 से 44 आयु वर्ग में सिर्फ 807 लोगों को टीका लगाया जा सका वहीं 45 साल से ऊपर के 4824 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
कैदियों के मेल-मिलाप पर भी रोक लगाई
गुरुग्राम समिति ने कैदियों और जेल कर्मचारियों के बीच कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए उनके परिवारिक सदस्यों के साथ कैदियों के मेल-मिलाप पर भी रोक लगा दी है। जेल प्रशासन को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग या अन्य किसी माध्यम से बातचीत की अनुमति दी है।
होम आइसोलेशन: 340 मरीजों को पोर्टल से सिलेंडर वितरित
जिले में अब तक 340 कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा घर-द्वार पर दी जा चुकी है। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने यह जानकारी दी। बी-टाइप छोटे सिलेंडर का रेट 80 रुपए रखा गया है व डी- टाइप बड़े सिलेंडर का रेट 250 रुपए निर्धारित किया गया है। 100 रुपए डिलीवरी के तय किए हैं।
आपात स्थिति में पीसीआर पहुंचाएगी सिलेंडर: अनिल राव
मुख्यमंत्री के आदेश पर कोविड मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का पब्लिक सेफ्टी एडवाइजर अनिल राव तथा जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने शुक्रवार को जायजा लिया। गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त का कार्यभार देख रहे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेंद्र यादव ने बताया कि आपूर्ति सुचारू है। राव ने कहा कि यदि कोई भी गाड़ी उपलब्ध ना हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर देना, पुलिस की पीसीआर घर पर ऑक्सीजन पहुंचाकर आएगी। इसी दौरान पटौदी कस्बा से खाली सिलेंडर लेकर पीसीआर पहुंची और भरा सिलेंडर लेकर तुरंत पटौदी रवाना हुई।
धूम्रपान-सिगरेट शेयरिंग पड़ सकती है भारी
गुरुग्राम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इक्_े बैठकर सिगार व हुक्का पीना, ताश खेलना तथा सिगरेट-चाय पीना बंद करें। इससे संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.