भाजपा-जेजेपी सरकार के विरोध के लिए किया किसान आंदोलन: धनखड़

हरियाणा में खट्टर सरकार के सात साल हुए पूरेभाजपा कार्यकर्ता गांव गांव में देंगे संदेश

<p>भाजपा-जेजेपी सरकार के विरोध के लिए किया किसान आंदोलन: धनखड़</p>

गुरुग्राम. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक मुंडाखेड़ा के सेक्टर-10 में कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर धनखड़ ने कहा कि किसान आंदोलन खेती किसानी के मुद्दों के लिए नहीं, बल्कि यह पूरी तरह से राजनीतिक आंदोलन है। यह हरियाणा में मुख्य रूप से भाजपा-जेजेपी सरकार के विरोध के लिए खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को खट्टर सरकार का हरियाणा में 7 साल पूरा होने के मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ता सात साल की उपलब्धियों को लेकर गांव-गांव जाएंगे।

 

सेवा के लिए शुरू किया कार्यालय

अशोक मुंडाखेड़ा के बारे में धनखड़ ने कहा कि ये युवा समाजसेवी व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं तथा सेवा के उद्देश्य से इन्होंने कार्यालय खोला है। वहीं बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर बधाई दी तथा कहा कि पिछले 15 सालों से अशोक मुंडाखेड़ा गुरुग्राम के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोगों को राजनीति में आना चाहिए ताकि बेहतर तरीके से सेवा हो सके।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.