गुना

राघौगढ़ की महिला के खिलाफ भोपाल के युवक ने कराई एफआईआर

महिला पर पीडि़त युवक और उसकी पत्नी की फेक फेसबुक आईडी बनाकर रिश्तेदार और दोस्तों को अश्लील फोटो भेजने का

गुनाJul 29, 2021 / 01:26 am

praveen mishra

राघौगढ़ की महिला के खिलाफ भोपाल के युवक ने कराई एफआईआर

गुना. भोपाल के एक युवक ने गुना जिले के राघौगढ़ निवासी एक महिला पर सोशल साइट के जरिए ठगी करने के मामले ेमें एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़त युवक ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला ने पहले आर्थिक तंगी को बहाना बनाकर रुपए उधार मांगे। कुछ समय बाद जब उसने यह रकम वापस मांगी तो महिला धमकाने लगी। जिस पर उसने महिला को फेसबुक फ्रेंड लिस्ट से अनफ्रेंड कर दिया। इससे आहत होकर महिला ने उसकी और उसकी पत्नी की फेक फेसबुक आईडी बनाई और उसके रिश्तेदार और दोस्तों को अश्लील फोटो भेजने लगी। पीडि़त की शिकायत पर महिला के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीडि़त युवक लोकेंद्र सिंह के अनुसार वह परिवार के साथ भोपाल के न्यू ललिता नगर कोलार में रहते हैं। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। मार्च 2020 में उनकी फेसबुक पर राधा नामक महिला से दोस्ती हुई। जिसके बाद उनकी इसी माध्यम से लगातार बातचीत होती रहती थी। एक दिन महिला ने उससे आर्थिक तंगी की बात कहकर 6500 रुपए मांगे तो उसने ऑनलाइन माध्यम से पैसे दे दिए। इसके कुछ दिनों बाद उक्त महिला पैसे वापस करने की कहकर उससे मिलने भोपाल आई लेकिन यहां पैसे लौटने की वजाए और पैसे की मांग करने लगी। मना करने पर उसने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जिस पर उसने उसे अपनी फेसबुक से अपफ्रेंड कर दिया। इसके बाद उसने एक फेक आईडी बनाई। जिसमें उसका और उसकी पत्नी के फोटो का उपयोग किया गया। उसके रिश्तेदार और दोस्तों को फ्रेंड रिेक्वेस्ट भेजकर जोड़ लिया गया और उन्हें अश्लील फोटो और कमेंट भेजने लगी। यह जानकारी रिश्तेदारों से लगने के बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Home / Guna / राघौगढ़ की महिला के खिलाफ भोपाल के युवक ने कराई एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.