बसों और ट्रकों पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 4 घायल

सीरिया के हमा प्रांत में सलामियाह शहर के नजदीक यात्री बसों को फ्यूल टैंकर्स को बनाया निशाना

<p>Terrorist attack on buses and fuel trucks, 9 people killed, 4 injured</p>

बेरूत। सीरिया के हमा प्रांत में सलामियाह शहर के नजदीक आतंकवादियों ने तीन यात्री बसों और ईंधन वाले ट्रकों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। हमा प्रांत के गवर्नर मोहम्मद तारिक कृशाति ने इस बात की जानकारी दी। सीरिया की मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में इस हमले की जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक यह हमला सलामियाह-रक्का राजमार्ग पर हुआ।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका में और विकराल हुआ कोरोना, 3.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में झड़प
इसके बाद वहां तैनात सीरियाई सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसके कारण राजमार्ग को बंद करना पड़ा। गवर्नर कृशाति ने सीरिया के सरकारी टेलीविजन चैनल को बताया कि रविवार रात करीब नौ बजकर 30 मिनट पर ईंधन वाले ट्रकों और तीन यात्री बसों के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी चोरी करने वालों सावधान, 7000 कारोबारियों पर कार्रवाई, 187 सलाखों के पीछे

9 की मौत, 4 घायल
इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल से सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है जबकि घायलों को सलामियाह के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आतंकवादियों ने इस हमले में छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.