नोएडा में रेहड़ी हटवाने गई प्राधिकरण की टीम पर पथराव, सिपाही पर चाकू से हमला

हमले में घायल हुए हेड कांस्टेबल को अस्पताल भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

<p>नोएडा</p>
नोएडा. अमेठी यूनिवर्सिटी के पास अवैध रेहड़ी को हटवाने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ दुकानदारों की झड़प हो गई। मारपीट और पथराव की सूचना पर पीसीआर और ओखला चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो गुस्साएं दुकानदारों ने पुलिस पार्टी पर भी हमला बोल दिया। इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू लगने से घायल सिपाही को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

मेरठ पुलिस का खुलास: सेना का जवान साथी के साथ मिलकर करता था चेन लूट

नोएडा की अमेठी स्कूल के गेट गेट नंबर एक के सामने नोएडा प्राधिकरण ने वेंडर जोन बनाया हुआ है. जहां पर कुछ दुकानदारों को रेहड़ी पटरी लगाकर सामान बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है. लेकिन अक्सर वहां पर वेंडर ज़ोन एरिया में रेहड़ी-पटरी की दुकानों न लगा कर सड़कों पर दुकान लगाते हैं, जिससे सड़क जाम होती है. इसकी शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण विभाग के दस्ते जब वहां पर रेहडी हटवाने के लिए गई थी। इस दौरान दुकानदार भड़क गए और एंक्रोचमेंट विभाग के दस्ते पर पथराव कर दिया। एसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हमले की सूचना पर पीसीआर, ओखला चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कराने लगे ताे इसी दौरान सिपाही को चाकू मार दिया गया। हेड कांस्टेबल अनवर अब्बास जैदी को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें

जान जोखिम में डाल बिजली चोरी करते युवक का वीडियो वायरल


यह भी पढ़ें

अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज ने बिना किसी सहायता के घर पर ही खोल दिया शूटिंग रेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.