सोनू सूद को ट्वीट कर बंदर पकड़वाने में मांगी मदद, सोनू ने दिया दिलचस्प जवाब

बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिये सोनू सूद से मांगी मदद
बाॅलीवुड अभिनेता ने कहा अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था

<p>सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि&#8230;</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद करने के लिये लाॅक डाउन से ही चर्चा में हैं। उन्होंने यूपी बिहार समेत देश भर के मजदूरों को लाॅक डाउन में अपने खर्चे पर घर भेजने का इंतजाम किया और अभी भी जरूरतमंदों की इलाज समेत जरूरतों में मदद कर रहे हैं। पर अब लोग उनसे अजीब-अजीब मदद मांगने लगे हैं। यूपी के कुशीनगर से तो एक व्यक्ति ने सोनू सूद को ट्वीट कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मदद मांग ली। सोनू ने भी उसका मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पता भेजो ये भी करके देख लेते हैं।


मददगार के रूप में उभरे साेनू सूद इन दिनों ट्वीटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर स्टार बन गए हैं। उनकी फैन फाॅलोइंग खूब बढ़ी है। सोनू को ट्वीटर पर फाॅलो करने वाले कुशीनगर जिले के रामकोला ब्लाॅक अंतर्गत परवरपार गांव निवासी वासू गुप्ता ने सोनू को ट्वीट कर इलाके के मंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिये बंदरों को पकड़वाने में मदद मांगी। इसपर सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा.. ‘बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त। पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं।’


बासू गुप्ता का कहना है कि इलाके के लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। हम स्थानीय अधिकारियों से गुजार लगा-लगाकर थक चुके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बंदर अब तक 20 से ज्यादा लोगों को चोटिल कर चुके हैं और कई घरों की पानी की टंकियां भी तोड़ चुके हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.