कोरोना इफेक्टः मुंबई से आने वाली भीड़ को देखते हुए तीन और ट्रेनें चलाने का ऐलान

कोरोना के चलते रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिये तीन नई स्पेशल समर ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की जा सकती है।
 

<p>मुंबई से नई ट्रेन</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. कोरोना इफेक्ट के चलते मुंबई में बढ़ती रेलयात्रियों की भीड़को देखते हुए रेलवे ने तीन और ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे इन तीन ट्रेनें बांद्रा से गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा और पुणे से गोरखपुर के बीच चलायी जाएंगी। इन तीनों ट्रेनों में सफर करने के लिये कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। तीनों ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित श्रेणि के कोच ही लगाए जाएंगे। यानि कन्फर्म टिकट के साथ ही इनमें यात्रा हो पाएगी।


09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल 18 और 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7:25 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 6:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 09068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशलः 20 एवं 27 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 4:10 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 5:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन में 18 स्लीपर, चार सेकेंड क्लास जनरल और एसएनआरडी के दो कोचों सहित कुल 24 कोच होंगे।


01453 पुणे गोरखपुर समर स्पेशल 16, 23 एवं 30 अप्रैल को पुणे से रात 8.20 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 9.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01454 गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल 18, एवं 25 अप्रैल और दो मई को गोरखपुर से दोपहर 1.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 5.00 बजे पुणे पहुंचेगी। 20 स्लीपर व जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों समेत 22 कोच होंगे।

 

01197 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा समर स्पेशल 16 एवं 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2.30 बजे चलकर तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह 7.50 बजे छूटकर 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 01198 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल 19 अप्रैल को छपरा से सुबह 5.40 बजे चलकर गोरखपुर से सुबह 9.20 बजे छूटकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 12.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 10 स्लीपर, सात जनरल, दो एसी थ्री टीयर और दो एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.