संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने बृहस्पतिवार को आएंगे

नागरिकता संशोधन कानून समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर संघ प्रमुख करेंगे चर्चा

नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध का सामना कर रही भाजपा की ताकत बनने के लिए संघ ने मोर्चा संभाल लिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब हर वर्ग में अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर लोगों को समझा जा रहा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली पांच दिवसीय सम्मेलन में भी सीएए सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा होगी। माना जा रहा कि संघ प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे संवेदनशील मुद्दों पर समर्थन के लिये जिम्मेदारी सौंपेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का पांच दिवसीय (23-27 जनवरी) प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। वह पांच दिनों तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे। आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को झंडारोहण भी करेंगे।
प्रांतीय सम्मेलन में गोरक्ष प्रांत के साथ ही कानपुर, लखनऊ और अवध प्रांत के प्रचारक, कार्यकारिणी प्रमुख, टोली प्रमुख और प्रमुख स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और पालक अधिकारी अनिलोक बुधवार को गोरखपुर आ जाएंगे। कई प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय पदाधिकारी भी बुधवार को ही आएंगे। आरएसएस प्रमुख को बृहस्पतिवार को आना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.