22 जून से दिल्ली-गोरखपुर के लिए अब प्रतिदिन इंडिगो की विमान सेवा

– दिल्ली-गोरखपुर के लिए अभी तक सप्ताह में केवल तीन दिन ही फ्लाइट की सुविधा है

<p>22 जून से दिल्ली-गोरखपुर के लिए अब प्रतिदिन इंडिगो की विमान सेवा</p>
गोरखपुर. इंडिगो का विमान 22 जून से अब रोजाना गोरखपुर दिल्ली की उड़ान भरेगा। अभी तक सप्ताह में केवल तीन दिन ही यह सुविधा है। इसके पहले यात्रियों की कम संख्या की वजह से इंडिगो ने पांच जून से हैदराबाद की उड़ान सप्ताह में चार दिन कर दी थी। जबकि तीन दिन यह विमान दिल्ली की उड़ान भरता है। अब दिल्ली के लिए सातों दिन की फ्लाइट हो गयी है। इंडिगो फ्लाइट दिल्ली से सुबह 9.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर एक घंटे बाद (10.30 बजे) यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट रोजाना शुरू होने के फैसले पर लोगों ने खुशी जताई है।
एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि 20 जून से हैदराबाद की उड़ान पूर्व की ही तरह चार दिन सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार को होती रहेगी। वहीं कोलकाता और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। शेडयूल तय होते ही उड़ान शुरू हो जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.