Coronavirus : गोण्डा में कोरोना के 15 मरीज मिले जारी हुआ पत्र और फिर सीएमओ ने दिया यह बयान

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल को रहा कोरोना मरीजों के भर्ती होने का पत्र।

<p>15 corona patient found in Gonda social media viral</p>
लखनऊ, इस समय पूरा देश ,समाज एक बहुत ही बड़ी दिक्कत का सामना कर रहा हैं यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रेसवार्ता करके जनता से अपील कर रहे हैं कि इस समस्या से निपटने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। आपलोगो को बीएस थोड़ी सावधानी रखनी होगी। जिससे इस बिमारी को ख़त्म किया जा सके। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों तक अपील की हैं कि सब अपने अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करें।
वही दूसरी तरह गोण्डा सीएमओ की बड़ी गलती आयी सामने, कोरोना वायरस को लेकर गलत लेटर पर किया दस्तखत, बिना पढ़े लेटर पर किया साइन, लेटर वायरल होने पर जिले में मचा हड़कम्प, लेटर में बताया गया जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के 15 संदिग्ध मर्जी हुए भर्ती, मीडिया में ख़बर आने के बाद जारी किया गया खण्डन, मीडिया के सवालों से भाग रही है सीएमओ मधु गैरोला, खण्डन कर दूसरा पत्र किया जारी, दूसरे पत्र में 15 बेड के कोरोना वार्ड को तैयार किया जाना बताया, सीएमओ मधु गैरौला ने बयान जारी कर किया अपना बचाव, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, कोरोना मरीजों के भर्ती होने का पत्र।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.