मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, गाजीपुर में नया मुकदमा दर्ज किया गया

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ गाजीपर के मुहम्मदाबाद थाने में आर्म्स एक्ट में केस (Arms Act FIR) दर्ज किया गाय है। आरोप है कि मुख्तार ने बंदूकों का लाइसेंस निरस्त (Mukhtar Ansari Arms Licence Cancle) हो जाने के बाद भी नोटिस के बावजूद उन्हें जमा नहीं कराया।

<p>मुख्तार अंसारी</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजीपुर. पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाए गए मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर में एक मुकदमा और दर्ज किया गया है। आर्म्स एक्ट में यह मुकदमा (Arms Act FIR) उनके गृहनगर मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उन्होंने दो असलहों के लाइसेंस निरस्त (Mukhtar Ansari Arms Licence Cancle) हो जाने के बावजूद असलहे और लाइसेंस जमा नहीं कराए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक साल 1997 और 2017 में डीबीबीएल गन और राइफल का लाइसेंस गाजीपुर के जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसकी नोटिस भी तामील करा दी गई। बावजूद इसके आरोप है कि मुख्तार अंसारी द्वारा न तो लाइसेंस और न ही असलहे जमा कराए गए। दोनों असलहों का कोई पता नहीं चल पाया।


पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि नियमत: असलहों लाइसेंस निरस्त हो जाने के बाद लाइसेंस और असलहा दोनों जमा करान होता है। पर बार-बार नोटिस तामील कराने के बावजूद न तो असलहा और न ही लाइसेंस जमा कराया गया। यह आर्म्स एक्ट का खुला उल्लंघन है। इसी मामले में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

By Alok Tripathi

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.