सड़क पर बंपर लगी गाड़ियां दौड़ाई तो भरना होगा 5 हजार जुर्माना

– सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो चालकों को किया गया जागरूक

गाजीपुर. जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एआरटीओ और यातायात प्राभारी ने ऑटो संचालको के साथ बैठक की। बैठक में एआरटीओ रामसिंह और यातायात प्राभारी प्रवीण यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो चालकों को जागरूक किया। इस दौरान एआरटीओ रामसिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर शहरी इलाके में चलने वाले ऑटो संचालको को जागरूक करने का काम किया गया है। साथ ही इन लोगो को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में भी बताया गया है।

वहीं उन्होंने जिले की जनता से अपील भी की है कि सड़क पर बंफर लगी गाड़ियां दौड़ाई तो गाड़ी चालकों से 5 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से टू-व्हीलर गाड़ी चलाने वाले लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही कार चलाने वाले लोग सीट बेल्ट का भी प्रयोग करें। इस तरह से लोग खुद की सुरक्षा के साथ जुर्माना भरने से भी बचें और दूसरों को भी जागरूक करें। ताकि वे भी चालान से बच सकें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.