iVoomi ने उतारा i1s का एनिवर्सरी एडिशन, Jio ऑफर है खास

iVoomi ने अपने iVoomi i1s स्मार्टफोन का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है

चीनी की मोबाइल फोन निर्माता iVoomi ने अपने iVoomi i1s स्मार्टफोन का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। iVoomi i1s एनिवर्सरी एडिशन की सबसे खास बात इसमें दिया गया फेस अनलॉक फीचर है। हालांकि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसको क्लासिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा है। इसको बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।

 

इस स्मार्टफोन को 7,499 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इस फोन को कंपनी ने भारत में इस साल जनवरी में ही लॉन्च किया था। iVoomi के मुताबिक फेस अनलॉक फीचर इंफ्रारेड डेप्थ मैपिंग कैमरे की जगह रेगुलर सेल्फी कैमरे का ही यूज करता है। यह कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स iVoomi i1, iVoomi i1s, iVoomi Me3 और iVoomi Me3S पर 2 साल की वारंटी दे रही है। हालांकि ग्राहकों को 9 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच इस स्मार्टफोन को खरीदना होगा।

 

इसके साथ रिलायंस जिओ की तरफ से फुटबॉल ऑफर के तहत 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। इससे इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 5,299 रुपये रह गई। iVoomi i1s एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड स्मार्ट मी 2.0 पर काम करता है। इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD इन्फिनिटी एज डिस्पले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737v प्रोसेसर दिया गया है।

 

iVoomi i1s स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इनमें ऑटोफोकस सिस्टम और फ्लैश भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पैनल दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.0, GPS, Micro-USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए है। इसमें बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 165 ग्राम है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.