Huawei Y9 Prime 2019 Vs Realme X, खरीदने से पहले जानिए पूरा स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Y9 Prime 2019 Vs Realme X
दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद

नई दिल्ली: Huawei Y9 Prime 2019 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके पहले सेल का आयोजन अमेजन इंडिया पर किया गया है। ग्राहक फोन को 7 अगस्त से खरीद सकते हैं। इसकी बाजार में सीधी टक्कर अगर किसी फोन से देखने को मिलेगी तो वो Realme X हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है और दोनों ही स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किए गए हैं।

कीमत

सबसे पहले बात करते हैं हुवावे वाई9 प्राइम 2019 की तो इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में पेश किया गया है। Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।

स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Y9 Prime 2019 में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले के मामले में Realme X कड़ी टक्कर देता है, क्योंकि इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

प्रोसेसर

Huawei Y9 Prime 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर रन करता है और इसमें हाई-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा

Huawei Y9 Prime 2019 में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Realme X में फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

बैटरी व कनेक्टिविटी

दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई , ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि दोनों में बैटरी एक जैसी नहीं दी गयी है। Y9 Prime 2019 में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है और Realme X में पावर के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.