मोबाइल

Poco C61 हुआ भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

New Smartphone Launch In India: पोको कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।

Mar 27, 2024 / 06:04 pm

Tanay Mishra

Poco C61

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट बढ़ने के साथ ही इसके यूज़र्स की संख्या भी बढ़ रही हैं। भारत में भी तेज़ी से स्मार्टफोन मार्केट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या बढ़ रही हैं। दुनियाभर की ही तरह चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में भी अपनी पकड़ बनाई हैं और इस समय भारतीय मार्केट में कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ उपलब्ध हैं। इन कंपनियों में पोको (Poco) भी शामिल है, जो शाओमी (Xiaomi) का ही ब्रांड है। कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Poco C61 है।


फीचर्स हैं बढ़िया

Poco C61 के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में MIUI के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के साथ 0.08 मेगापिक्सल ऑक्सिलरी लेंस डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कम्पास सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।


कितनी होगी कीमत?

Poco C61 के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Poco C61 को 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

Lava O2: लावा का नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, बजट में हल्का पर फीचर्स में भारी



Home / Gadgets / Mobile / Poco C61 हुआ भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.