दक्षिण एशियाई खेल : राउंड रोबिन लीग में शीर्ष पर रह कर भारतीय महिला फुटबॉल टीम फाइनल में पहुंची

भारतीय टीम लीग के तीसरे और अंतिम मुकाबले में नेपाल को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

पोखरा : नेपाल में चल रहे दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन कस सिलसिला जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने शनिवार को पोखरा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान नेपाल की महिला फुटबॉल टीम को 1-0 से मात दी। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में बाला देवी ने 18वें मिनट में एकमात्र गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ।

लीग में भारत शीर्ष पर

इस जीत के बाद के साथ भारत की टीम ने राउंड रोबिन लीग में शीर्ष स्थान पर रही। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। मौजूदा चैंपियन भारत ने अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद तीसरे मैच में शनिवार को नेपाल को 1-0 से मात दी। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इसी मैदान पर इसी टीम से होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.