भाजपा नेता हत्याकांड: कातिलों के समीप पहुंची पुलिस आज कर सकती है खुलासा

— भाजपा नेता के पड़ोसी ने ही किराए के शूटरों से कराई थी हत्या, चाचा—भतीजे सहित तीन लोगों को पुलिस ने भेज दिया था जेल

<p>Bhajpa Leader</p>
फिरोजाबाद। भाजपा नेता हत्याकांड का आज खुलासा हो सकता है। हत्या करने वाले जेल में निरुद्ध लोग नहीं बल्कि मृतक का पड़ोसी बताया गया है। हालांकि पुलिस आज इस पूरे घटनाक्रम का विधिवत खुलासा कर सकती है। इसकी जानकारी सीओ टूंडला ने दी है। जांच में सामने आया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर भाजपा नेता की हत्या करवाई गई।
थाना नारखी के नगलाबीच निवासी भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता की 16 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने फेसबुक पर धमकी देने वाले वीरेश तोमर, नरेन्द्र तोमर, देवेन्द्र तोमर व दो नामजद के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। दबाव में पुलिस ने सभी को आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सभी आरोपित घटना के दिन घर पर ही मौजूद मिले थे।
जेल जाने के बाद से ही सभी अपने आप को बेगुनाह बता रहे थे। मृतक के परिजन लगातार पुलिस पर कार्रवाई को दबाव बना रहे थे। मामले की जांच में लगे सीओ देवेन्द्र कुमार को कुछ अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस जांच में हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझ गई। गांव के ही एक युवक द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे का विरोध करना भाजपा नेता की मौत का कारण बन गया। आरोपित ने गांव में लॉक डाउन के दौरान किराए पर रहने आए युवकों को हत्या कांड को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी। सीओ का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.