फिरोजाबाद

मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से गायब हो गया कोरोना संक्रमित मरीज, परिजनों ने किया हंगामा

— 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज को कराया गया था अस्पताल में भर्ती।

फिरोजाबादApr 28, 2021 / 07:01 pm

arun rawat

अस्पताल के बाहर हंगामा करती महिला और मौजूद पुलिस बल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज अचानक गायब हो गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मौके पर काफी पुलिस फोर्स लगा दिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी कोई कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है। अधिकारियों द्वारा बयान दिए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर युवक आइेसोलेशन वार्ड से कहां चला गया।
यह भी पढ़ें—

कोरोना संकट के बीच मेडिकल कॉलेज में धूल फांक रहे 67 वेंटिलेटर

यह हुआ मामला
शहर के विभव नगर निवासी विकास अग्रवाल 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक तभी से उनकी लगातार फोन पर बात होती रहती थी लेकिन आज सुबह करीब 10 बजे से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। उनके परिवारी जन पीपीई किट पहनकर आज कोविड वार्ड में पहुंचे। वार्ड में मरीज के केवल अंडर गारमेंट्स मिले जबकि वह गायब थे। विकास के अस्पताल में न मिलने पर परिवारी जनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर लापरवाही व गायब करने का आरोप लगाया। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है। मरीज की सभी जगह खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक उनकी जानकारी नहीं हो सकी है। मौके पर एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई बयान अभी तक नहीं आया है और न हीं अधिकारियों द्वारा फोन उठाया जा रहा है।

Home / Firozabad / मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से गायब हो गया कोरोना संक्रमित मरीज, परिजनों ने किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.