इमरजेंसी में कार भी कर सकती है पैसे का जुगाड़, बिना गारंटी के मिल जाता है लोन

कार के बदले में भी आपको लोन ( Loan Against Car ) मिल सकता है
बेहद कम होती है ब्याज दर ( low interest Rate )
नहीं होती है किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत

<p>car loan</p>

नई दिल्ली: जरूरत के वक्त इंसान पैसे का जुगाड़ ( Arrange Money ) हर तरह से करना चाहता है। कई बार जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को पर्सनल लोन लेना पड़ता है तो कई बार अपनी कई चीजें बेचने की नौबत आ जाती है कल हमने आपको ऐसे ही एक लोन के बारे में बताया था जो आपको आपके घर के अगेंस्ट मिल सकता है आज एक और चीज है जिसके वजह से आप पैसों का इंतजाम आसानी से कर सकते हैं हम बात कर रहे हैं आपकी कार की । जी हां ! बहुत कम लोगों को पता है कि कार के बदले में भी आपको लोन ( Loan Against Car ) मिल सकता है अगर आपको अचानक से बहुत सारे पैसों की जरूरत हो जाए तो आपकी कार इस मामले में आपकी मदद कर सकती है।

SBI में होने वाली है हायरिंग, 2000 लोगों को मिल सकती है 25000 सैलेरी वाली जॉब

काल के अगेंस्ट मिलने वाले इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी ब्याज की दरें ( low Interest Rate ) बेहद कम होती हैं साथ ही लोन ( loan ) मिलने में आसानी भी होती है । कार को सिक्योरिटी ( car as security ) तौर पर रखकर आप लोन ले सकते हैं ।

कार के बदले में लोन लेना बेहद आसान होता है ,जिस भी बैंक ( bank ) से आप लोन लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म ( loan application ) भरकर जमा करना होता है इस काम में आपको जानकारी के तौर पर कार कंपनी मॉडल मैन्युफैक्चरिंग ईयर लोन लेने की वजह बतानी होती है इसके बाद बैंक से कोई आदमी आ कर के आप के डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करता है डॉक्यूमेंट के वेरीफाई करने के बाद आपके लोन मिलने का आधा रास्ता लगभग तय हो जाता है

इन कागजातों की होती है जरूरत –कार पर लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डीटेल्स अपनी दोस्त से 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न ( income Tax Return ) की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट देना होता है इसके साथ ही आपको आईडी प्रूफ ( ID Proof ) और एड्रेस प्रूफ ( address proof ) केवाईसी ( KYC ) के लिए भी देना होता है

देनी पड़ती है यह फीस कार लोन के बदले आपको लोन प्रोसेसिंग फीस ( PROCESSING FEE ) डॉक्यूमेंट चार्ज देना होता है और यह लोन आपको डेढ़ साल से लेकर 5 साल के लिए मिल सकता है

इसी तरह से कई बैंक जो होते हैं वह पार्ट पेमेंट के बदले में चार्ज स्टांप ड्यूटी चार्ज डॉक्यूमेंटेशन चार्ज इस तरह के कई चार्ज लेते और यह हर बैंक के अलग-अलग होते हैं तो आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं वहां से इंचार्जेस के बारे में अच्छी तरह से पता कर ले

नहीं होती है गारंटर की जरूरत –कानून की सबसे खास बात यह है कि अपने आप में गारंटी होती है और इसके अगेंस्ट लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.