SBI, HDFC, ICICI या BOB कहां मिलेगी आपको Home Loan की Best Deal, जानिए यहां

मौजूदा समय में Home Loan Interest Rate 15 साल के निचले स्तर
कुछ Banks की ओर से Home Loan Interest को 7 फीसदी तक घटाया

<p>Where you will get Best Deal of Home Loan SBI, HDFC, ICICI or BOB</p>

नई दिल्ली। अगर हम आपसे यह कहें कि कोरोना वायरस ( Coronavirus Era ) के इस दौर में मकान खरीदना ( House Buy ) आपके लिए अच्छा और फायदेमंद रहेगा तो आप इसे मजाक समझेंगे। लेकिन यह मजाक बिल्कुल भी नहीं है। हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि देश के रिहायशी मकानों की कीमत में गिरावट देखने को मिली हैै। सोने पर सुहागा तो इस बात पर है कि बैंकों की होम लोन की दरें ( Home Loan Interest Rates ) मौजूदा समय में 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। आपको हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि देश के टॉप बैंक जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ), बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) जैसे बैंक कितना सस्ता होम लोन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Q1 Result से पहले RIL ने चार महीनों में दिया 132 फीसदी का Return, Share Price 2000 रुपए के पार

आरबीआई ने लगातार गिराई हैं नीतिगत दरें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार नीतिगत दरों में गिरावट की हैै। आखिरी बार आरबीआई ने रेपो दरों में 40 अंकों से गिरावट देखने को मिली है। इस गिरती ब्याज दर व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में अच्छी खासी कटौती की हैै। कुछ बैंकों की ओर से तो यह कटौती 7 फीसदी तक की गई है। जानकारों का यह भी कहना है कि होम लोन का ऑप्शन चूज करने से पहले सिर्फ कम ब्याज दर को ही आधार ना मानें बल्कि बैंक क्रेडिटिबिलीटी भी चेक करें। वहीं अपने क्रेडिट स्कोर को भी जांचें। वैसे सबसे कम ब्याज दरों का ऑप्शन उन लोगों के पास होता है जिनका क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा होता है। कुछ बैंक 700 जो कुछ 750 से 800 क्रेडिट स्कोर को बेंचमार्क मानते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Sebi Chief का बड़ा बयान, India को 5 Trillion Economy बनाने में मदद करेगा Equity Market

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें
मौजूदा ब्याज दर: 7 फीसदी
होम लोन: 25 लाख रुपए
टेन्योर: 20 साल
ईएमआई: 19,382 रुपए
कुल ब्याज: 21,51,794
कुल पेमेंट: 46,51,794

एचडीएफसी ले रहा है इतना ब्याज
मौजूदा ब्याज दर: 7.35 फीसदी
होम लोन: 25 लाख रुपए
टेन्योर: 20 साल
ईएमआई: 19911 रुपए
कुल ब्याज: 22,78,677
कुल पेमेंट: 47,78,677

आईसीआईसीआई बैंक की हैं इतनी दरें
मौजूदा ब्याज दर: 8.10 फीसदी
होम लोन: 25 लाख रुपए
टेन्योर: 20 साल
ईएमआई: 21,067 रुपए
कुल ब्याज: 25,56,046
कुल पेमेंट: 50,56,046

इन बैंकों पर भी डालें एक नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.