कारोबार

रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बैंक कस्टमर्स के खातों पर क्या पड़ेगा असर?

रेपो दरों में बदलाव ना होने से एफडी की ब्याज दरें नहीं होंगी कम
रेपो दरों के स्थिर रहने से लोन की ईएमआई नहीं होंगी कम

नई दिल्लीDec 04, 2020 / 03:18 pm

Saurabh Sharma

Daughters earned their first fight in battle with Corona

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एमपीसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। रेपो और रिजर्व रेपों दरों में कोई बदलाव ना करने के बाद भी एफडी अकाउंट होल्डर्स को काफी राहत की सांस ले लेंगे। इसका कारण है कि बैंक अब अपनी एफडी दरों को कम नहीं करेंगे। वहीं दूसरी और पर्सनल लोन, होम लोन और ऑटो लोन की ब्याज दरें भी कम नहीं होंगी।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का बड़ा फैसला, बिना एटीएम पिन के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से निकाल पाएंगे 5 हजार रुपए

एफडी निवेशकों को मिलेगा लाभ
– नीतिगत ब्याज दरें स्थिर रहने से फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए बचत करने वालों के लिए अच्छी खबर है।
– बैंक आगे भी एफडी पर ब्याज दर घटाने का फैसला नहीं लेंगे।
– एसबीआई ने सितंबर 2020 से एफडी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
– एफडी पर एसबीआई 2.9 फीसदी से लेकर 5.4 फीसदी तक ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर

सेविंग अकाउंट पर असर
– नीतिगत दरों में कटौती के बाद बैंक भी एफडी दरें घटाते हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट में ऐसा नहीं होता।
– डिपॉजिट रेट में यह कटौती रेपो रेट के अनुपात में नहीं होती है।
– बैंक में पैसे जमाकर्ता के तौर पर देखें तो ब्याज दरें घटने का मतलब है कि अकाउंट में नए डिपॉजिट पर कम ब्याज मिलेगा।
– जिसका अर्थ है जमाकर्ता के डिपॉजिट पर रिटर्न भी कम मिलेगा।
– ब्याज दर बढऩे से मतलब है कि डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने दिए इकोनॉमी के बेहतर होने के संकेत, बताया कब होगी पॉजिटिव

लोन की ईएमआई पर असर
– रेपो रेट में कोई बदलाव ना होने का अर्थ है लोन की ईएमआई नहीं घटेगी।
– इस साल मार्च के बाद से केंद्रीय बैंक में पॉलिसी दरों में 115 आधार अंकों तक की कटौती की थी।
– आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में आखिरी बार बदलाव 22 मई को को किया था।

Home / Business / रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बैंक कस्टमर्स के खातों पर क्या पड़ेगा असर?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.