फाइनेंस

जब ऑनलाइन पेमेंट करते समय अटक जाएं पैसे तो क्या करें ?

online transacton में कई बार हो जाता है धोखा
तकनीकि खामियों के चलते हो सकता है नुकसान
बैैक को तुरंत रें इन्फार्म

Apr 08, 2020 / 08:31 am

Pragati Bajpai

online transaction

नई दिल्ली : कोरोना वायरस ( corona virus ) की वजह से RBI ने लोगों से कम से कम कैश का इस्तेमाल करने की बात कही है। ऑनलाइन पेमेंट का चलन वैसे भी बढ़ रहा था लेकिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ( online transaction ) में भी कई दिक्कतें आती है। तकनीकि खामियों के अलावा कई बार देखा जाता है कि पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है लेकिन शॉप वाले के अकाउंट में पैसा नहीं पहुंचता या कई बार डबल अमाउंट कट जाता है। इसके अलावा कई बार हम खुद अमाउंट गलत डाल देते हैं ऐसे में क्या करें ?

अकाउंट से 2 बार कट जाए पैसा तो ?

Home / Business / Finance / जब ऑनलाइन पेमेंट करते समय अटक जाएं पैसे तो क्या करें ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.