UAN एक फायदे अनेक, जानें कैसे करे घर बैठे एक्टिवेट

EPFO से जुड़े लोगों के लिए UAN काफी जरुरी होता है। नौकरी बदलते वक्त भी UAN की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आपने अभी तक UAN एक्टिवेट नहीं किया है तो परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है। आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। आइए बताते हैं प्रोसेस।

<p>UAN एक फायदे अनेक, जानें कैसे करे घर बैठे एक्टिवेट</p>
नई दिल्ली. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Number) वह खाता है, जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा किया जाता है। अपने भविष्य निधि (PF) की शेष राशि की जांच करने के लिए, आपको पहले अपना यूएएन नबंर एक्टिवेट करना होता है। UAN एक्टिवेट करने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। यूएएन के पीछे की अवधारणा यह है कि एक ग्राहक के लिए एक ही खाता संख्या होनी चाहिए, भले ही ग्राहक कितनी भी नौकरियां क्यों न बदलें।
नौकरी बदलते समय आपको अपना यूएएन नई कंपनी के साथ साझा करना होगा, ताकि आपका पिछला शेष नए खाते में ट्रांसफर हो सके, तो आप आपना UAN नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं आइए जान लेते हैं।

UAN नंबर के फायदे:

1- UAN के जरिए आप अपने पीएफ खाते की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।

2- एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट्स होने पर आप UAN का इस्तेमाल करके एक जगह अपने सभी खातों का विवरण देख सकते हैं।
3- UAN के जरिए ही ऑनलाइन पीएफ पासबुक देखा जा सकेगा।

4- UAN के जरिए निवेशक ऑन लाइन पैसा निकाल सकते हैं।

5- UAN के जरिए आप अपने एक खाते की रकम को दूसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं।
घर बैठे ऐसे अपना यूएएन नंबर जेनरेट कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।

2- इसके बाद ‘Our Services’ को सिलेक्ट और ‘For Employees’ पर क्लिक करें।
3- यूजर ‘Member UAN/ Online Services’ पर क्लिक करें।

4- फिर ‘Activate Your UAN’ (Important Links के नीचे दाईं तरफ यह मौजूद होगा) पर क्लिक करें।

5-अब अपनी निजी जानकारी जैसे UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा और फिर ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें।
6- OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। आपको ‘I Agree’ पर क्लिक करके OTP को एंटर दबा दें।

7- अंत में ‘Validate OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.