SBI, PNB, ICICI, BOB: कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Home Loan? जानें ब्याज दरें

-Cheapest Home Loan Interest Rate: बैंकों में होम लोन की ब्याज दरें ( Home Loan Interest Rate 2020 ) अलग-अलग होती हैं। -ऐसे में लोन लेने से पहले आपको सभी बैंकों की ब्याज दरें जरूर चेक करनी चाहिए।-भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Home Loan ) और एचडीएफसी लिमिटेड ( HDFC Home Loan ) समेत लगभग सभी बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की हैं।

<p>SBI, PNB, ICICI, BOB: कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Home Loan? जानें ब्याज दरें</p>

नई दिल्ली।
Cheapest Home Loan Interest Rate: बहुत से लोगों के लिए घर खरीदना इतना आसान नहीं होता, इसलिए वह होम लोन ( Home Loan Offer ) की मदद लेते हैं। सभी बैंकों में होम लोन की ब्याज दरें ( Home Loan Interest Rate 2020 ) अलग-अलग होती हैं। ऐसे में लोन लेने से पहले आपको सभी बैंकों की ब्याज दरें जरूर चेक करनी चाहिए।

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Home Loan ) और एचडीएफसी लिमिटेड ( HDFC Home Loan ) समेत लगभग सभी बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की हैं। अगर आप भी घर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि किस बैंक में आपको सस्ता होम लोन मिलेगा।

SBI E Mudra Loan: बिना किसी डाक्यूमेंट के 3 मिनट में मिलेगा लोन, घर बैठे ऐसे करें Apply

top 10 banks who offers cheapest home loan interest rates 2020

7 फीसदी से कम का होम लोन
बता दें कि कुछ बैंकों में आपको 7 फीसदी से कम ब्याज दर में लोन मिल सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल के दिनों में कई बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है। RBI ने जून 2020 में रेपो रेट और रिवर्स रेपा रेट में 0.40 परसेंट की कटौती की। ऐसे होम लोन लेने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से बैंक हैं, जहां से 7 फीसदी से कम सालाना ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है।

SBI E-Auction: सस्ते में घर, दुकान या प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, ऐसे करें Apply

top 10 banks who offers cheapest home loan interest rates 2020

सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंक
बैंक ब्याज दर
यून‍ियन बैंक ऑफ इंड‍िया 6.85% – 7.75%
बैंक ऑफ इंडिया 6.85% – 7.75%
सेंट्रल बैंक 6.85% – 7.30%
केनरा बैंक 6.90% – 8.90%
SBI 6.95% – 7.10%
HDFC बैंक 6.95% – 7.10%
ICICI बैंक 6.95% – 7.60%
PNB 7.00% – 7.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25% – 8.25%
यूको बैंक 7.15% – 7.25%

top 10 banks who offers cheapest home loan interest rates 2020

सस्ते लोन के लिए कुछ शर्ते
आपको बता दें कि लोन ब्याज दर के अलावा और भी कई खर्चें लगते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस, जो हर बैंक के लिए अलग अलग होती है। आमतौर पर ये कुल लोन का 0.25% से लेकर 0.50% तक होती है। बता दें कि कुछ बैंक 1.25% तक भी प्रोसेसिंग फीस लेते हैं जैसे, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC लिमिटेड। इसके अलावा सस्ते लोन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना भी जरूरी है। सिबिल स्कोर आपका 700 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.