SBI ने शुरू की खास सुविधा, देश के 54 लाख Pensioners उठा सकेंगे फायदा

State Bank of India की ओर से Pensioners के लिए लांच की है SBI Pension Seva Website
Website पर आसान स्टेप्स से अपना Login Create कर Pensioners उठा सकेंग फायदा

<p>SBI start special facility for 54 lakh pensioners will able to benefit</p>

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से पेंशनर्स ( Pensioners ) की सुविधा के लिए एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट ( SBI Pension Seva Website ) लांच की है। जिसका लाभ देश के करीब 54 लाख पेंशनर्स लने पाएंगे। खास बात ये है कि इस वेबसाइट का इस्तेमाल एसबीआई स्टाफ पेंशनर्स ( SBI Staff Pensioners ) नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ( SBI ) के अनुसार इसे ऑपरेट काफी आसान है। आपको बता दें कि स्टेट बैंक पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक की ओर से सीनियर सिटिजंस ( Senior Citizen ) के लिए कई बेहतर सर्विस मुहैया करा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Post Office की इस स्कीम में 124 महीने में आपका रुपया हो जाता है डबल, जानिए इसकी खासियत

बैंक इन डिपार्टमेंट के पेंशनर्स देता है सर्विस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से केंद्र सरकार की एजेंसियों जैसे इंडियन रेलवे, डिफेंस सर्विसेज, डाक विभाग, टेलीकॉम डिपार्टमेंट और और सिविल डिपार्टमेंट से करार किया हुआ है। कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे ऑटोनोमस बॉडीज की ओर से एसबीआई का अनुबंध हो रखा है। जिसके तहत बैंक उनके कर्मचारियों के पेंशन के प्रोसेस का काम करती है।

यह भी पढ़ेंः- LIC Policy Holders के लिए बड़ा Alert, डूब सकता है आपका रुपया

वेबसाइट पर ऐसे हो सकते हैं रजिस्टर
सबसे पहले आपको स्टेट अैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपनी 5 कैरेक्टर की यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी। बाद में अपना पेंशन अकाउंट नंबर डालना होगा। साथ ही आपको डेट ऑफ बर्थ भी दर्ज करानी होगी। पेंशन पेमेंट जारी करने वाले बैंक ब्रांच का कोड भी डालना होगा। साथ ही ब्रांच में आपने मेल आईडी दी है उसे डालना होगा। उसके बाद नया पासवर्ड डालकर याद कर लें या फिर सेव कर लें। अब आपका पेंशन सेवा वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Corona ने हमेशा के लिए बदला Consumer Behaviour, जानिए सर्वे में क्या बात आई सामने

कौन कौन सर्विस का ले पाएंगे लाभ
एसबीआई पेंशन सेवा में आपको कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करना, पेंशन स्लिप/फॉर्म 16, पेंशन प्रोफाइल की जानकारी, लाइफ सार्टिफिकेट स्टेटस, ट्रांजेक्शऩ डिटेल जैसी सभी सुविधाएं मिलेगी। इससे पहले आपको इन सब कामों के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते थे। अब आप अपने घर बैठे इन कामों को कर पाएंगे। साथ ही आपको किसी और की जरुरत भी महसूस नहीं होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.