फाइनेंस

Post Office की इन Schemes में मिल रहा शानदार ब्याज, जानें Latest Interest Rates

-Post Office Schemes Interest Rates: पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं ( Post Office Small Savings ) में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश फायदेमंद होने के साथ ही सुरक्षित भी है। -पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD ), पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम ( POMIS ), सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC ) और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( PPF ) सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) जैसे कई योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं।

नई दिल्लीAug 06, 2020 / 02:16 pm

Naveen

नई दिल्ली।
Post Office Schemes Interest Rates: पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं ( Post Office Small Savings ) में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश फायदेमंद होने के साथ ही सुरक्षित भी है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD ), पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम ( POMIS ), सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC ) और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( PPF ) सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) जैसे कई योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात है कि इन स्कीम्स में आपको धारा 80 सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। ऐसे में पैसे की सुरक्षा के साथ रिटर्न भी अच्छा मिलता है। पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में निर्धारित की जाती हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के लिए राहत भरी खबर, जानें Online कैसे फाइल करें ITR?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट 500 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ खोला जा सकता है। खाताधारक को उतनी ही राशि का न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Post Office FD )
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेशकों को 5.8% की दर से ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस fixed Deposit में 1-3 वर्षों के लिए 5.5% की ब्याज दर है। 5 वर्षीय fixed Deposit पर 6.7% ब्याज दर है। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में 5 साल की fixed Deposit पर निवेशकों को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर 7.6 फीसदी दर के हिसाब से सालाना ब्याज मिल रहा है।इस योजना के माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

अब सिर्फ Aadhar Card से आसानी से खुलवाएं Pension Account, मिलेगा डबल फायदा

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF )
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। स्कीम में पैसे जमा आप एकमुश्त राशि या 12 किस्तों में कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी की अवधि 15 साल है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC )
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC ) भी एक सुरक्षित निवेश का अच्छा विकल्प है। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। एनएससी पर ब्याज की मौजूदा दर 6.8% है और ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि है।

Home / Business / Finance / Post Office की इन Schemes में मिल रहा शानदार ब्याज, जानें Latest Interest Rates

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.