इस दिन से रद्दी हो जाएगा आपका चेकबुक, बैंक ने लिया बड़ा फैसला

बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वो जल्द से जल्द अपन नाॅन सीटीएस चेकबुक को बदल लें नहीं तो एक जनवरी 2019 के बाद से उनके चेकबुक से भुगतान नहीं हो सकेगा।

<p>इस दिन से रद्दी हो जाएगा आपका चेकबुक, बैंक ने लिया बड़ा फैसला</p>

नर्इ दिल्ली। रोजाना के भुगतान के लिए यदि आप भी चेकबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक अपने नाॅन सीटीएस चेकबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वो जल्द से जल्द अपन नाॅन सीटीएस चेकबुक को बदल लें नहीं तो एक जनवरी 2019 के बाद से उनके चेकबुक से भुगतान नहीं हो सकेगा। बैंक ने इन चेक को डिसआॅर्नर करने का फैसला लिया है। बैंक ने ग्राहकों को नए सीटीएस कम्प्लायंस चेक लेने को कहा है जो कि भरने में पहले से सहज आैर अासान है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी कर कहा था कि वो नाॅन सीटीएस चेक को खत्म कर दें।


जानिए सीटीएस चेक के बारे में
पीएनबी ने आरबीआर्इ के इसी निर्देशों का पालन करते हुए अपने ग्राहकों को नाॅन सीटीएस चेक को वापस कर नए चेक लेने को कहा है। इसके साथ ही बैंक ने ये भी साफ कर दिया है कि वो जनवरी 2019 के बाद से नाॅन सीटीएस चेक को नहीं स्वीकार करेगा। दरअसल सीटीएस का मतलब ‘चेक ट्रंकेशन सिस्टम ‘ होता है आैर इस चेक को भुनाने का काम जल्द ही पूरा हो जाता है। इस चेक को क्लियरेंस के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक ले जाने की जरूरत नहीं होती है। इसके क्लियरेंस के लिए केवल इलेक्ट्राॅनिक प्रति से ही काम हो जाता है।


बैंक ने ग्राहकों को दी सूचना
पीएनबी ने इसके बारे में अपने ग्राहकों को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि नाॅन सीटीएस सुविधा वाले चेक जनवरी 2019 के बाद से क्लियरेंस के लिए स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों से बिना सीटीएस चेक लेने काे कहा है। इसके बाद से चेक को भौतिक रूप से एक बैंक से दूसरे बैंक ले जाने के लिए जरूरत नहीं होती है। इससे चेक के क्लियरेंस में भी कम समय लगता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.