फाइनेंस

साल के 342 रुपये में मिलेगा 4 लाख का Insurance, मोदी सरकार की योजना का उठाएं फायदा

-देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। -इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) की शुरुआत की गई। -इस योजना के तहत सरकार सालाना 342 रुपये के खर्च पर 4 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल रहा है।

Oct 08, 2020 / 01:06 pm

Naveen

साल के 342 रुपये में मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस, मोदी सरकार की योजना का उठाएं फायदा

नई दिल्ली।
देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) की शुरुआत की गई। जिसके तहत लोगों को बहुत कम पैसों में बीमा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार सालाना 342 रुपये के खर्च पर 4 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल रहा है। इस योजना में आपको इंश्योरेंस कवर ( Insurance Cover ) जैसे एक्सीडेंटल डेथ कवर ( Accidental Death Cover ), डिसएबिलिटी कवर ( Disability Cover ) और लाइफ कवर ( Life Cover ) मिलता है।

LIC Schemes : इन 4 पॉलिसीज से भविष्य को करें सिक्योर, मृत्यु के बाद भी परिवार को मिलेगा पैसा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आप केवल 12 रुपये खर्च कर एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर ले सकते हैं। इस योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरा विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। वहीं, आंशिक तौर पर विकलांग होने की स्थिति में उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है।

घर-कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, Home Loan और Car Loan पर मिल रही बड़ी छूट

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको कुल 330 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस प्रकार से आप 342 रुपये सालाना प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक की किसी भी वजह से मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता हैं। यह बीमा योजना 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है।

Home / Business / Finance / साल के 342 रुपये में मिलेगा 4 लाख का Insurance, मोदी सरकार की योजना का उठाएं फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.