100 रुपए रोज बचाकर बना सकते हैं 20 लाख का फंड, जाने कैसे करना है निवेश

कम ब्याज की वजह से बैंकों की सेविंग स्कीम ( small Saving Schemes ) में कोई प्रॉफिट नहीं दिख रहा ऐसे में लोग निवेश ( best Investment Options ) के नए साधन ढूंढ रहे हैं । इसीलिए हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जहां मात्र ₹100 हर दिन बचा कर आप 20 लाख रुपए तक का फंड जमा कर सकते हैं ।

<p>Mutual Fund investment</p>

नई दिल्ली : कोरोनावायरस की वजह से अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब ( coronavirus crippled Economy ) हो चुकी है लोगों की सैलरी कट ( Salary Cut ) रही है तो जॉब जाने की आशंका लगातार उनको परेशान कर रही है । वहीं दूसरी ओर चरमराई अर्थव्यवस्था में बैंकों ने एफडी ( Fixed Deposit ) और सेविंग अकाउंट ( Savings Account ) पर मिलने वाले ब्याज की दर ( Interest Rates ) को भी कम कर दिया है कम ब्याज की वजह से बैंकों की सेविंग स्कीम ( small Saving Schemes ) में कोई प्रॉफिट नहीं दिख रहा ऐसे में लोग निवेश ( best Investment Options ) के नए साधन ढूंढ रहे हैं ।

इसीलिए हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जहां मात्र ₹100 हर दिन बचा कर आप 20 लाख रुपए तक का फंड जमा कर सकते हैं ।

Interest के अलावा भी Savings Account से कर सकते हैं कमाई, जानें क्या है तरीका

दरअसल ₹100 से आप पर किसी भी तरह का वित्तीय दबाव नहीं पड़ेगा और रोज के खर्चे के बाद आप इतनी न काम आराम से बचा सकते हैं ।

अगर आप हर दिन ₹100 की बचत करते हैं तो महीने में ₹3000 हो जाएंगे आप को हर महीने ₹3000 म्यूच्यूअल फंड की स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( systematic investment plan SIP ) में निवेश करना होगा । अगर आप लगातार 15 सालों तक ऐसा कर पाते हैं तो 15 साल बाद आपके पास ₹2000000 का फॉर्म जमा हो जाएगा ।क्योंकि म्यूचल फंड में कई सारे ऐसे ऑप्शंस है जहां आपको 15 साल में 15 फ़ीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल सकता है ।

कितना होगा फायदा – अगर आप किसी म्युचुअल फंड स्कीम में 15 साल तक निवेश करते हैं तो आप टोटल 5.40 लाख रूपए ही निवेश करेंगे वही एसआईपी की कुल वैल्यू ₹20 होगी यानी आपको 14.60 लाख रुपए का फायदा होगा

इन mutual funds में कर सकते हैं निवेश –अगर स्कीम्स के बारे में बात करें तो म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) में कई सारे ऐसे फंड हैं जिन्होंने 15 फ़ीसदी सालाना तक का रिटर्न दिया है । SBI focused equity fund , l&t midcap fund, Franklin India prima fund इन फंड्स में लगभग 15 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है

SIP के जरिए करें निवेश – एसआईपी ( SIP ) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका है इस माध्यम से निवेश की एक अच्छी एवरेज रहती है जिससे निवेश में खतरा घर जाता है और अच्छे रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है म्यूचल फंड में एसआईपी शुरू करने के बाद जरूरी नहीं है कि आप समय सीमा तक ही निवेश करें बल्कि आप चाहे तो वक्त से पहले इसको खत्म कर सकते हैं या चाहे तो आगे तक निवेश करते रह सकते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.