कमाई में बड़े बिजनेसमैन को भी मात देती है ये महिला, बिना डिग्री के हर महीने कमाती है 9 लाख

Inspirational Story : दूध बेचकर अच्छा मुनाफा कमाती है गुजारात की ये महिला, दूसरों को भी दिया रोजगार
महिला का नाम नवलबेन है, वह गुजरात के वडगाम तहसील के नगाणा गांव की रहने वाली हैं

<p>Inspirational Story</p>
नई दिल्ली। एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए मैनेजमेंट के गुर सीखना बहुत जरूरी है। इसी के चलते अक्सर लोग नामचीन संस्थानों से पढ़ाई करते हैं, लेकिन गुजरात (Gujrat) की एक महिला बिना डिग्री के ही बड़े-बड़े कारोबारियों को मात देती दिखती हैं। बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील के नगाणा गांव में रहने वाली महिला (Women Entrepreneur) दूध बेचकर (Dairy Business) लखपति बन गई हैं। वह हर महीने करीब 9 लाख रुपए कमाती हैं। जबकि उनकी सालाना की कमाई एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। उनकी इस काबिलियत को देख हर कोई हैरान है। तभी कई लोग उनसे बिजनेस चलाने के टिप्स लेने भी आते हैं।
Commonwealth Games: पहली बार महिला क्रिकेट टीम को दी गई जगह, ICC और CGF ने लिया फैसला

महिला का नाम नवलबेन चौधरी है। वह हर रोज एक डेयरी को 750 लीटर दूध भेजती है। ज्यादा पढ़ी—लिखी न होने के बावजूद वह अपने तजुर्बे से करीब 190 मवेशियों को मैनेज कर रही हैं। इतना ही नहीं वह गांव के दूसरे लोगों को खुद रोजगार मुहैया कराने में भी मदद करती हैं। उन्होंने अपनी डेयरी बिजनेसे से करीब 10 लोगों को काम पर रखा हुआ है। उन्हें वह हर महीने 10 हजार रुपए वेतन देती हैं। उनके पास कुल 190 मवेशी है, जिनमें से 45 गाय औश्र 150 भैंस शामिल हैं। नवलबेन के इस जज्बे को देख गांव की दूसरी महिलाएं भी काफी प्रभावित हैं। इसी के चलते उन्होंने भी डेयरी बिजनेस शुरू किया है।
साल में 2.21 लाख किलो दूध का उत्पादन
नवलबेन का योगदान डेयरी बिजनेस में काफी अहम है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेयरी साल में करीब 2.21 लाख किलो दूध का उत्पादन करती हैं। इस बात की पुष्टि गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने भी की है। कंपनी के मुताबिक नवलबेन प्रतिदिन 750 लीटर दूध बेचती हैं। इस तरह वह वहां के अधिकारियों व प्रबंधकों से भी कई गुना ज्यादा कमाई कर लेती हैं। उनकी सालाना कमाई लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपए रुपए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.