कोरोना काल में भी मोटा मुनाफा देगी Post Office की Senior Citizen Savings Scheme, 10 लाख निवेश पर मिलेगा 4 लाख का ब्याज

Senior Citizen Savings Scheme ( SCSS )
इनकम टैक्स एक्ट 1961 ( Income Tax Act, 1961 ) के तहत बचा सकते हैं टैक्स ( Tax Rebate )
फिलहाल 7.4 फीसदी का मिल रहा है ब्याज

<p>POST OFFICE SCSS</p>

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से सभी की फाइनेंशियल हेल्थ खराब हो चुकी है। इक्विटी और debt में रिटर्न कम हो गया है तो वहीं दूसरी ओर बैंकों में fixed deposits पर रिटर्न नाम मात्र का रह गया है । ऐसे में उन लोगों के लिए हालात बेहद खराब है जो सिर्फ और सिर्फ पेंशन पर डिपेंड हैं क्योंकि ये लोग अब दूसरा कोई काम भी नहीं कर सकते हैं।

खराब Cibil Score के बावजूद आसानी से मिलेगा Loan, यहां करें अप्लाई

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिनमें रिटर्न किसी भी नार्मल बचत योजना से ज्यादा आता है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) । इस स्कीम की बात करें तो एकमुश्त 10 लाख रूपए निवेश करने पर आपको सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद 14,28,964 रुपये मिलेंगे । चलिए बताते हैं आपको इस स्कीम के बारे में सबकुछ

Fixed Deposit से 6 गुना ज्यादा मुनाफा कमाना है तो Gold ETF में करें निवेश

Senior Citizen Savings Scheme ( SCSS )-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.