कारोबार

दो दिन बाद थमी रुपए की गिरावट, 72.18 पर हुआ बंद

बुधवार को रुपया 72.83 के स्तर तक पहुंचा जो इसका अब तक का न्यूनतम भाव है।

Sep 12, 2018 / 06:11 pm

Manoj Kumar

500 rupee bundle

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार की तेजी के दम पर अंतरबैंकिग मुद्रा बाजार में रुपया दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बुधवार को 51 पैसे की मजबूत बढ़त के साथ 72.18 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा मंगलवार को 24 पैसे लुढ़ककर 72.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी, जो अब तक का न्यूनतम बंद भाव है। रुपए की शुरुआत कमजोर रही और यह 14 पैसे टूटकर 72.83 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूंजी बाजार से पैसा निकालने से आरंभ में यह दबाव में रहा। दोपहर से पहले ही एक समय यह 72.91 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़क गया था।
दोपहर बाद आई रुपए में मजबूती

दोपहर बाद शेयर बाजर में लिवाली तेज रहने से मुद्रा बाजार में भी धारणा मजबूत हुई और रुपया 71.86 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। इस प्रकार बुधवार को इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर यह मंगलवार की तुलना में 51 पैसे ऊपर 72.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 305 अंक की बढ़त में बंद होने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मामूली गिरावट से रुपए को समर्थन मिला। हालांकि, एफपीआई ने बाजार से 18.06 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 79.66 डॉलर प्रति बैरल के मई 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसने रुपए की तेजी पर लगाम का काम किया।
सोने पर भी दिखा असर

रुपए में हो रही लगातार गिरावट का असर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दिखा। बुधवार को सोना मंगलवार के मुकाबले 175 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 31625 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। यह सोने का सवा दो महीने का उच्चतम स्तर है। हालांकि, चांदी की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और यह 40 रुपए लुढ़ककर 37910 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकी।

Home / Business / दो दिन बाद थमी रुपए की गिरावट, 72.18 पर हुआ बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.