खत्म होने वाला है Moratorium पीरियड, जानें कैसे मैनेज करें अपना Home Loan

31 अगस्त को खत्म हो रहा है Moratorium Period
एक आम आदमी के सामने क्या हो सकता है सबसे बेहतर विकल्प

<p>Moratorium Period </p>

नई दिल्ली: reserve bank of india द्वारा घोषित Moratorium पीरियड 31 August को खत्म होने वाला है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 6 महीने से जो लोग मोरेटेरियम की वजह से सैलेरी कम हो जाने के बावजूद आसानी से खर्च उठा रहे थे । उनके लिए अब क्या ऑप्शन हैं। क्योंकि ये वक्त है जबकि उन्हें एक बार फिर से बैठकर फाइनेंशियल प्लानिंग ( Financial Planning ) करने की जरूरत है, खासतौर पर वो लोग जिन्होने किसी तरह का लोन ले रखा है। अगर आरबीआई एक बार फिर से मोरेटेरियम ( Moratorium period ) को एक्सटेंड नहीं करेगी तो उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए ।

सोने पर एमनेस्टी प्रोग्राम लाने वाली है मोदी सरकार, देनी होगी घर में रखे गोल्ड की जानकारी

Home Loan का Interest rate कम करवाना- rbi द्वारा Repo Rate लगभग 225 प्वाइंट्स तक कम किये गए हैं जिसके बाद अब बैंकों द्वारा होमलोन ( Interest rate On Home Loan ) पर लिया जाने वाला ब्याज 9 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रह गया है। लेकिन अभी भी कुछ बैंक कस्टमर्स से 8.5 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज ले रहे हैं। अगर आपका बैंक भी यही कर रहा है तो आप अधिकारियों से बात कर अपने लोन का कंवर्जन करा सकते हैं। जिसके लिए हो सकता है आप चंद हजार रूपए खर्च करने पड़ें लेकिन आपके लोन पर ब्याज दर नई वाली लागू हो जाएगी ।

कितनी होगी बचत- अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह से आपकी कितनी बचत होगी तो आपको बता दें कि अगर आपने 8.5 फीसदी की अगर आपने 30 लाख का लोन ले रखा है जिसके लिए आपको 29000 से ज्यादा की emi देनी होती है उसे 7.5 फीसदी की नई दर लागू होने पर आप हर महीने लगभग 1900 रूपए बचा सकेंगे ।

क्या मोरेटेरियम पीरियड बढ़ने से आपको छूट लेनी चाहिए ?

नहीं क्योंकि उस सूरत में आपके ऊपर ब्याज का बोझ बढ़ता रहता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.