Corona काल में Free में खुलेगा Bank Account, 2 लाख रुपये मिलेगा एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, जानिए इसके और फायदे

Highlights- केंद्र सरकार (Central Government) ने अपने खजाना गरीबों के लिए खोल दिया है
– सरकार (PM Jan Dhan Yojana) गरीब लोगों को राशन, पैसा, सिलेंडर और पेंशन (PMJDY Scheme) जैसी सुविधाएं मुफ्त में दे रही हैं
– वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री (Pradhan Mantri Jan Dhan Account) की खास योजनाओं में एक सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंजत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत फ्री में खाता खुलवा सकते हैं

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते गरीबों के सामने पहले रोजगार और फिर राशन की दिक्कत आ रही है। इसी बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने अपने खजाना गरीबों के लिए खोल दिया है। सरकार (PM Jan Dhan Yojana) गरीब लोगों को राशन, पैसा, सिलेंडर और पेंशन (PMJDY Scheme) जैसी सुविधाएं मुफ्त में दे रही हैं। वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री (Pradhan Mantri Jan Dhan Account) की खास योजनाओं में एक सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंजत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत फ्री में खाता खुलवा सकते हैं।

जमा रकम पहुंच गई 1.30 लाख करोड़ रुपए

जानकारी के मुताबिक (PMJDY) के तहत बैंक खातों में जमा रकम 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गई है और कुल खातों की संख्या 40 करोड़ के पार हो गई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Scheme)(PMJDY) के तहत खुलवाए गए खातों में ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं।

जानिए क्या है इस अकाउंट के फायदे

– जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है।
– 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
– 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।
– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है।
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है।
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है।
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा दी जाती है।
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
क्या लगेगा डॉक्यूमेंट

– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– पैन
– वोटर आईडी कार्ड
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.