जमा पर ब्याज दर घटा सकता है ईपीएफओ

– ब्याज का पैसा पीएफ खातों में जमा करने का ऐलान कर चुकी है केंद्र सरकार- 4 मार्च को हो सकती है घोषणा

<p>जमा पर ब्याज दर घटा सकता है ईपीएफओ</p>

नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ (EPFO) वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा Provident fund deposit पर ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को कर सकता है। चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है। इसमें ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किए जाने की संभावना है। ईपीएफओ के न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि उन्हें न्यासियों के बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में चार मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है।

नहीं जमा हुआ पैसा-
ईपीएफओ से जुड़े करीब 40 लाख भविष्य निधि (पीएफ) अंशधारकों के खाते में ब्याज का पैसा जमा नहीं हुआ है। वहीं सरकार करीब डेढ़ महीने पहले ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज का पैसा पीएफ खातों में जमा करने का ऐलान कर चुकी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.