फाइनेंस

Bank Holidays: अगले 13 दिन तक इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा, जान लीजिए आपके शहर में कब–कब बंद रहेगा बैंक।

नोएडाOct 10, 2021 / 05:32 pm

Arsh Verma

bank holidays 2020 – yearly calender,Bank Holidays in October 2021 : अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर समय से निपटा लें अपना काम

नई दिल्ली. देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अभी पूरा देश नवरात्रि का पर्व माना रहा है। इस दौरान कई दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये 13 छुट्टियां विभिन्न राज्यों में दी जा रही हैं।
इसलिए आपको घर से निकलने से पहले ये पता होना चाहिए के आपके शहर का बैंक खुला भी है या नही। गौरतलब है कि दूसरा शनिवार होने के कारण 9 अक्‍टूबर को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण 10 अक्‍टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। आप अपने राज्य के हिसाब से जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद होंगे।
अक्‍टूबर 2021 में बैंकों में इस दिन होगी छुट्टी:

– 12 अक्‍टूबर को दुर्गा पूजा की महासप्तमी के कारण अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

– 13 अक्‍टूबर को दुर्गा पूजा की महाअष्टमी के कारण अगरतला, कोलकाता के साथ ही भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी,पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
– 14 अक्‍टूबर को दुर्गा पूजा की महानवमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

– 15 अक्‍टूबर को दशहरा के मौाके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दिन इम्फाल और शिमला के बैंकों में कामकाज होगा।
– 16 अक्‍टूबर को दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

– 17 अक्‍टूबर को रविवार की छुट्टी की वजह से देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
– 18 अक्‍टूबर को काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
– 19 अक्‍टूबर को ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्‍नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 20 अक्‍टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती पर अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे।

– 22 अक्‍टूबर को ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी होगी।
– 23 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार और 24 अक्‍टूबर को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

– 26 अक्‍टूबर को जम्मू-श्रीनगर में भी बैंक बंद रहेंगे।

– 31 अक्‍टूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

Home / Business / Finance / Bank Holidays: अगले 13 दिन तक इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.