त्योहार

रेशम की डोर से सजाई भाई की कलाई…देखिए तस्वीरें

10 Photos
Published: August 23, 2021 10:57:52 am
1/10

भाई बहिनों का स्नेह: श्रीगंगानगर में रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई के राखी बांधते हुए। फोटो: रामकिशन सिंगाठिया

2/10

चेन्नई में रक्षाबंधन पर्व पर कलाई पर सजी हुई राखियां दिखाते हुए। फोटो: हरिहरन

3/10

छत्तीसगढ के जगदलपुर में बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधते हुए। फोटो: तपन यादव

4/10

पुलिस सिपाहियों के बांधी राखी.... जोधपुर के सूरसागर पुलिस थाने में क्षेत्र की भील बस्ती की युवतियों ने पुलिस के सिपाहियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर पर्व को मनाया। फोटो- जेके भाटी

5/10

जयपुर में कोरोना महामारी के कारण गोविंद देव जी मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहा । रक्षाबंधन के त्यौहार पर गोविंद देव जी के मुख्य द्वार पर ही राखी बांधती एक महिला । फोटो :- रघुवीर सिंह

6/10

भरतपुर हीरादास बस स्टैंड पर रोडवेज की बस में भाई को राखी बांधने जाने के दौरान राखी दिखाती महिला। फोटो: विनोद शर्मा

7/10

बाड़मेर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में जैसलमेर रोड स्थित बीएसएफ सेक्टर हैडक्वाटर पर डीआईजी विनीत कुमार को राखी बांधती करगिल के हीरो भीखाराम की वीरांगना भंवरीदेवी। फोटो-ओम माली

8/10

जबलपुर के वृद्ध आश्रम में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व— यहां पर बुजुर्गों ने राखी बांधी । अभी 55 महिलाएं और 29 पुरुष वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं । फोटो: अफरोज खान

9/10

पेड़ों के बांधी राखियां : झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में दो बहनों ने सरकारी नर्सरी में पेड़ों के राखी बांधकर पेड़ बचाने का संदेश दिया। स्वच्छता की जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व निकिता क्यामसरिया ने बताया कि पेड़ हमें फल, फूल व ऑक्सीजन देते हैं। इनको बचाना जरूरी है।

10/10

मध्यप्रदेश के शहडोल में रेशम की डोर से सजाई भाई की कलाई और लिया रक्षा का वचन: फोटो अजय कुमार गुप्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.