कोरबा. जिले में नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। शहरी क्षेत्र के साथ ही उपनगरीय क्षेत्रों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। विभिन्न समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। मां की आराधना की जा रही है। रात्रि में समितियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।