त्योहार

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोय…

9 Photos
Published: August 30, 2021 10:40:23 am
1/9

इंदौर में जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। लोग दुकानों पर भगवान श्री कृष्ण के वेशभूषा, कपड़े व मूर्ति खरीद रहे हैं...फोटो: मनीष व्यास

2/9

सूरत में भक्त, कान्हा को पालने में झुलाते हुए। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

3/9

लड्डू गोपाल के लिए स्पेशल केक... जोधपुर शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर भक्तगण तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में शहर की युवती हर्षिता टाक ने लड्डू गोपाल के लिए स्पेशल केक तैयार किया हैं। फोटो- जेके भाटी

4/9

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में दर्शनों के लिए कतारबद्ध होकर जाते श्रद्धालु...फोटो: विनोद शर्मा

5/9

सीकर में जन्माष्टमी पर्व पर बाजार में लड्डू गोपाल की बिक्री जोरों पर है। दुकानों पर भांति—भांति प्रकार के लड्डू गोपाल लोगों को पसंद आ रहे हैं। फोटो: पंकज पारमुवाल

6/9

कोरोना में वैक्सीन ही मेरा सुदर्शन चक्र है... जोधपुर के रातानाड़ा स्थित कृष्ण मंदिर में सजी ठाकुरजी की झांकी भक्तों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का संदेश देती नजर आयी। ऐसे में ठाकुरजी ने भक्तों को संदेश दिया कि दो साल कोरोना में धैर्य रखा, अब कुछ दिन ओर धैर्य रखते हुए वैक्सीन अवश्य लगाएं। फोटो- जेके भाटी

7/9

मूंछा वाला रे सखी गोपाल: बीकानेर देवीकुण्ड सागर स्थित छह मंदिर परिसर में भगवान गोपाल का अनूठा मंदिर है। यहां भगवान कृष्ण मूंछों वाले है। सखी गोपाल के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ दो गोपिया भी हैं। मंदिर १३९ साल पुराना है। फोटो नौशाद अली।

8/9

ठाकुरजी के दरबार में बस यहीं अरदास... सूरत के जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर में ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया है। ठाकुरजी के दरबार में पहुंचा यह श्रद्धालु हाथ ऊंचे कर मानों यह अरदास कर रहा है कि हे भगवान कोरोना को बस अब शांत करो...। फोटो : मुकेश त्रिवेदी

9/9

हर रूप में गिरधर गोपाल... जोधपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर एक दुकान में गिरधर गोपाल के विभिन्न रूपों की मनमोहित प्रतिमाएं देखने को मिली। इन प्रतिमाओं को देखकर हर कोई उनकी ओर आकर्षित होता नजर आया। फोटो- जेके भाटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.