त्योहार

खत्म हुआ इंतजार नीले आकाश में पतंगों की निराली छटा देखने का…

8 Photos
Published: January 13, 2021 09:04:36 pm
1/8

भिलाई में सकल गुजराती समाज द्वारा मकर संक्रांति का आयोजन किया गया है । यह गुजराती समाज का दूसरा साल गुजराती समाज द्वाराअब पहले जैसे मकर संक्रांति में पतंग उड़ाया और कार्यक्रम की शुरुआत किया। फोटो: गौकरण निषाद

2/8

जोधपुर शहर में नव वर्ष के पहले पर्व मकर सक्रांति को लेकर पतंगों का बाजार सज गया हैं। फोटो- गौतम उडेलिया

3/8

पतंगों के जरिए दिया कोरोना और पक्षियों की सुरक्षा का संदेश: सूरत के पाल क्षेत्र में युवाओं के एक ग्रुप ने कोरोना को लेकर लिखे संदेश वाले पतंग उड़ा कर जागरूक करने का प्रयास किया तो फेशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट आईटीडी के छात्रों ने कॉटन, पुदीना और लहसुन का उपयोग कर ऐसे पतंग तैयार किए की जिनसे पक्षी सुरक्षित रह सकेंगे। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

4/8

पतंगों के जरिए दिया कोरोना और पक्षियों की सुरक्षा का संदेश: सूरत के पाल क्षेत्र में युवाओं के एक ग्रुप ने कोरोना को लेकर लिखे संदेश वाले पतंग उड़ा कर जागरूक करने का प्रयास किया तो फेशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट आईटीडी के छात्रों ने कॉटन, पुदीना और लहसुन का उपयोग कर ऐसे पतंग तैयार किए की जिनसे पक्षी सुरक्षित रह सकेंगे। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

5/8

सूरत में कई तरह के प्रतिबंधों के साथ उच्च न्यायालय ने उत्तरायण पर्व मनाने के लिए मंजूरी दे दी है। शहर के डबगरवाड और वाडी फलिया के पतंग बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी।

6/8

अजमेर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी शहर में रंग बिरंगी पतंग बिकना शुरू हो गई है। मार्केट में इस बार बच्चों के लिए छोटा भीम बॉलीवुड स्टार सिंघम जैसी पतंगे लोगों को आकर्षित कर रही है । फ़ोटो : जय माखीजा

7/8

अजमेर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी शहर में रंग बिरंगी पतंग बिकना शुरू हो गई है। मार्केट में इस बार बच्चों के लिए छोटा भीम बॉलीवुड स्टार सिंघम जैसी पतंगे लोगों को आकर्षित कर रही है । फ़ोटो : जय माखीजा

8/8

जयपुर के रामगंज बाजार स्थित हांडी पुरा पतंग बाजार में देर रात तक पतंगों की खरीदारी करने वालों की भीड़। फोटो :- रघुवीर सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.