देशभर में दीपावली का त्योहार खुशी और उल्लास से मनाया गया। इस पंचदिवसीय त्योहार में जहां घर—घर और प्रतिष्ठानों की सफाई करके उन्हें सजाया गया। रोशनी से शहर जगमगा उठे। कोरोना के कारण जहां कुछ राज्यों में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध था, वहीं कुछ में आतिशबाजी के लिए दो—तीन घण्टों की छूट दी गई थी।