फर्रुखाबाद

रामनगरिया मेले की तस्वीरें देख खो जाएंगे

7 Photos
Published: February 07, 2021 12:29:10 pm
1/7

एक महीने तक चलने वाले मेले में कल्पवासी और साधु-संत गंगा मइया की धुन में रमते जा रहे हैं।

2/7

रामनगरिया मेले में बच्चों के लिए भी झूले तैयार हैं। अलग-अलग तरह की दुकानें भी सजी हैं।

3/7

मेला प्रशासन के मुताबिक, इस बार रामनगरिया मेले में करीब 40 हजार से अधिक साधु-संत पहुंच चुके हैं।

4/7

मेले में सुबह चार बजे से ही साधकों की दिनचर्या शुरू हो जाती है जो रात के 12 बजे तक चलती रहती है। पुलिस मुस्तैद है।

5/7


फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर प्रतिवर्ष माघ महीने में गंगा किनारे मेला लगता है, जिसे रामनगरिया मेला कहते हैं।

6/7

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगने वाला माघ मेला काफी लोकप्रिय है। प्राचीन ग्रथों में इस पूरे क्षेत्र को स्वर्गद्वारी कहा गया है।

7/7

राम नगरिया मेले की अदभुत छटा हर किसी को आनंदित कर रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.