झूठी आन पर लगी चोट तो बीस साल की बहन का किया वो हाल की देखने वालों की काँप गयी रूह

फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला

<p>Honour Killing Case In Gosaiganj Faizabad</p>
फैजाबाद : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इंसानियत और खून के रिश्तों पर सवाल उठा दिया है | एक बीस साल की लड़की के कत्ल का इल्ज़ाम उसके ही पिता और दो सगे भाइयों पर लगा है | ह्त्या के पीछे जो वजह सामने आई है वो युवती का शादी से इनकार करने और किसी अन्य युवक से विवाह करने की जिद मानी जा रही है | आॅनर किलिंग की भेंट चढ़ी 20 वर्षीय रचना गुप्ता उर्फ रोली के शव को अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास कर रहे परिवारीजनों को पुलिस ने रोका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है | पुलिस ने आरोपी पिता और दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है |

फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज में सामने आया दिल दहला देने वाला मामला

थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा कायम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता गोपी गुप्ता, मृतका के भाईयों को हिरासत में लेकर गहन पूंछताछ कर रही है। आरोपी के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार की सुबह 11 बजे जब उनका परिवार भंडारा में भाग लेने गया था उस समय पुत्री रचना गुप्ता उर्फ रोली घर में अकेली थी उसने केरोसिन बदन पर डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीँ इस घटना के बाद परिवारीजन आनन फानन में मृतका रचना का शव दिलासीगंज नदी तट पर अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पिता और दो भाइयों को किया गिरफ्तार

मामले की खबर पुलिस को लग गयी और शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया | प्रथम दृष्टया शव देखने पर पुलिस को जानकारी मिली की मृतका रचना के बाल जले नहीं है साथ ही जीभ मुह से बाहर निकली है |आशंका जताई जा रही है कि संभवतः पहले युवती का गला दबाकर मारा गया है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शरीर को जलाया गया है | वहीँ पीएम रिर्पोट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी कि रचना गुप्ता की हत्या परिवारीजनों ने मिलकर गला घोंटकर किया। बाद में हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी गुई |
शादी तय करने से थी घर की बेटी नाराज़ ,करना चाहती थी अपने पसंद के लड़के से शादी

बताया जा रहा है कि रचना गुप्ता अपने किसी मनपसंद युवक से शादी करना चाहती थी जिसके लिए परिवारीजन तैयार नहीं थे। इसी बींच परिवार के लोगों ने उसका विवाह शाहजहांपुर में तय कर दिया परन्तु रचना वहां शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई और शादी का विरोध करने लगी | रचना के तेवर को देखकर परिवार को अपना सम्मान जाते हुए दिखाई पड़ा और उन्होेंने उसे मौत के घाट उतारने का निर्णय ले लिया।पीएम रिर्पोट की माने तो रचना गुप्ता उर्फ रोली की मौत गुरूवार की सुबह चार बजे ही हो गयी थी। इससे साफ जाहिर होता है कि जिस समय रचना गुप्ता की मौत हुई उस समय पूरा परिवार घर में ही मौजूद था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.