राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 तिथि जारी, यहां देखें मॉक टेस्ट लिंक

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 तिथि जारी कर दी गई है।

<p>राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 तिथि जारी, यहां देखें मॉक टेस्ट लिंक</p>

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 तिथि जारी कर दी गई है। Jail Prahari Raj 2018 Exam Date और Jail Prahari 2018 Exam Mock Test Link जारी कर दिए गए हैं। Rajasthan Jail Prahari Exam के लिए नोटिफिकेशन अपनी आॅफिशियल वेबसाइट https://www.jailprahariraj2018.in/ पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच में किया जा रहा है। यह भर्ती परीक्षा जेल प्रहरियों के 662 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

 

RSMSSB ने निकाली आंगनवाड़ी महिला सुपरवाईजर पदों की भर्ती, यहां से करें आवेदन


10 शहरों में एग्जाम का आयोजन
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 से 30 अक्टूबर के बीच में प्रदेश के 10 शहरों में किया जा रहा है। नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखे—
https://drive.google.com/file/d/1ojMi1rwCQJlAqEb1q218ZsZZxrF5tC_1/view

 

Indian Air force में निकली जूनियर क्लर्क और अस्सिटेंट अकाउंट्स मैनेजर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

 


मॉक टेस्ट लिंक पर यहां से जाएं
https://g21.digialm.com//OnlineAssessment/index.html?1718@@M1

 

 

राजस्थान जेल प्रहारी भर्ती 2018
राजस्थान जेल प्रहारी भर्ती 2018 के लिए भर्ती अधिसूचना 20 जुलाई 2018 को जारी की गई थी। यह राजस्थान में नवीनतम सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले आवेदकों के लिए एक बढ़िया अवसर है। इन पदों में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों ऑनलाइन मोड के माध्यम से जेल वार्डर भर्ती 2018 के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 16 जुलाई 2018 से शुरू होकर आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2018 तक भरे गए थे।


महत्वपूर्ण तिथियां
Notification Issued Date – 23 July 2018
Application Starts From – 26 July 2018
Last Date – 23 August 2018
Last Date To Fee Submission – 25 August 2018
Exam Date – 20 October to 30 October 2018

 

 

राजस्थान जेल प्रहरी रिक्ति 2018 के लिए शैक्षिक योग्यता
जेल प्रहरी भर्ती 2018 में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को माध्यमिक ( 10th ) उत्तीर्ण होना चाहिए।


जेल प्रहरी भर्ती 2018 के बारे में अधिक जानकारी, रिक्तियों की संख्या, योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और सभी अन्य बातों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—

https://duniyapost.com/wp-content/uploads/2018/07/Jail-Prahari-Bharti-2018.jpg

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.