इटावा

वार्षिकोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल, देखें फोटो

7 Photos
Published: February 15, 2018 01:21:49 pm
1/7

रोशनी की रंग-बिरंगी जगमगाती छटा के बीच छोटे-छोटे बच्चों ने जब बालीवुड डान्स प्रस्तुत किया तो दर्शक वाह-वाह कर उठे।

2/7

इससे पूर्व हेड मिस्ट्रेस नव्या सीएमसी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

3/7

सर्वप्रथम श्वेत व रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बच्चों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा। इसके उपरान्त नीली लाल गुलाबी रंगों की सुन्दर पोशाक पहनकर केजी (फस्र्ट) के बच्चों ने ऐसा सुंदर बटर फ्लाई डांस किया, मानों मंच पर बड़ी-बड़ी तितलियां आ गई हो।

4/7

निश्चित रुप से यही बच्चे आगे चलकर कला क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर सभी का नाम रोशन करेंगे।

5/7

के0जी0 (फस्र्ट) के बच्चों ने ही गुलाबी हरे, सफेद व विविध रंगों की ड्रेस पहनकर फूल नृत्य किया।

6/7

कार्यक्रम में फादर एन्टी, टोम, रोशन, मैनेजर जौबी जोसेफ, प्रिंसपल बिनाॅय जोसेफ, वाइस प्रिंसपल सूमा सीएमसी, किण्डर गार्टेन सेकेटरी शालिनी चैहान विशेष रुप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन जैकब चाॅको तथा धन्यवाद छात्र हर्षित द्वारा दिया गया।

7/7

फ्रूट डान्स में बच्चों ने केला, सेब, आम आदि फलों के कार्टून पहनकर दर्शकों को खूब लुभाया। इसी तरह रेन्बो डान्स में बच्चों ने मंच पर इन्द्र धनुषी छटा बिखेर दी- और जब बाॅल डान्स मंे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथ में गेंद लेकर ‘श्याम रंग बूमरो, आयो किस बगिया से, ढम-ढम बाजे डोल - और हायो रब्बा-हायो रब्बा- हो तरारारा-तरारारा गीतों पर नृत्य किया तो दर्शकों की खूब तालियां बजी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.