एटा

मकर संक्रांति के मौके पर परिणय सूत्र में बंधे 136 जोड़े, देखें वीडियो

 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 136 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।

एटाJan 16, 2020 / 05:15 pm

suchita mishra

income of cattle owners will be doubled due to cheese production,income of cattle owners will be doubled due to cheese production,marriage

एटा। मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एटा के प्रदर्शनी पण्डाल में जिला प्रशासन द्वारा 136 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस दौरान सांसद, विधायक, डीएम और एसएसपी सहित जिले के प्रतिनिधि व अधिकारी सामूहिक विवाह के गवाह बने। इस दौरान सभी ने दंपति जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शुरुआत एटा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस दौरान सभी आगन्तुकों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस बीच 136 जोड़ों का विवाह कराया गया। प्रति जोड़े को 51 हजार रूपये खर्च किए गए, जिसमें 35 हजार रूपये वधू के खाते में, 10 हजार रूपये का विभिन्न प्रकार का सामान व 6 हजार रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च शामिल है।

Home / Etah / मकर संक्रांति के मौके पर परिणय सूत्र में बंधे 136 जोड़े, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.